छत्तीसगढ़

एससीएल, निगम की संयुक्त सफाई निरीक्षण दौरा, जिला कलेक्टर सहित स्थानीय प्रशासन रहा मौजूद

पानी, सफाई के साथ विभिन्न योजनाओं तथा पर्यटन के लिए स्थानों का किया गया चिन्हांकन

छोटा बाजार SLRM सेंटर को 50000 प्रोत्साहन राशि की घोषणा

स्वास्थ्य मंत्री ने ली कलेक्टर सीजीएम, निगम महापौर आयुक्त और राजस्व की बैठक, पानी और सफाई को लेकर दिए कड़े निर्देश


चिरमिरी/ 11 मई रविवार का दिन सफाई और पानी के नाम रहा, इस अभियान और निरीक्षण में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के साथ, नगर निगम महापौर राम नरेश राय, सभापति संतोष सिंह, निगम के समस्त एमआईसी सदस्य, जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर सहित एसईसीएल सीजीएम चिरमिरी, एसडीएम चिरमिरी, तहसीलदार चिरमिरी सहित निगम के कई बड़े अधिकारी शामिल रहे।विदित हो कि आज यानि रविवार की सुबह जिला प्रशासन, राजस्व और नगर निगम की टीम सबसे पहले चिरमिरी के डोमेनहिल पहुंची जहां से आज संयुक्त रूप से पानी, सफाई और विभिन्न योजनाओं के मद्देनजर निरीक्षण और जायजा लेने की आगाज हुई। इस दौरे में उन सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया जिन क्षेत्रों में आने वाले समय में कई योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतरा जाना है। दौरे में निकली सयुक्त टीम का मुख्य उद्वेश्य चिरमिरी का कायाकल्प करना हैं और कलेक्टर एमसीबी, एसई सीएल क्षेत्रों में सीजीएम चिरमिरी से स्वयं विषयों की गंभीरता को समझने का प्रयास किए ताकि मंत्री जी द्वारा बताए गए विभिन्न विकास कार्यों को अल्प कालीन समय और सुगमता के साथ पूर्ण कराया जा सके।उल्लेखनीय रहे कि नगर निगम के लगभग 40 वार्डों में निरीक्षण और जायजा लेने की कड़ी में मुख्यत डोमेनहिल का खेल मैदान और हल्दीबाड़ी का हीरागिर मैदान, बड़ाबाजार का टिकरापारा, छोटाबाजार SLRM सेंटर क्रमांक 09, छोटा बाजार शंभू चौक के ऊपर SECL के पानी टंकी से नवीन पाइप लाइन लिंक, हल्दीबाड़ी शनिचरी मार्केट में अवैध अतिक्रमण और बाजार सेड सहित पीएचई के लीकेज पाइप लाइन में स्थाई टंकी बनाकर पानी संचय, हीरागिर मैदान के पहाड़ में रोपवे को लेकर जायज लिया गया वही SLRM सेंटर छोटा बाजार का सेंटर क्रमांक 09 के निरीक्षण दौरान व्यवस्थित और साफ सफाई को देख स्वास्थ्य मंत्री काफी प्रभावित हुए और 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की। विभिन्न क्षेत्रों और समस्याओं का जायजा लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कलेक्टर और एससीएल की बैठक ली जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्य रूप से चिरमिरी के 40 वार्डों में पानी और साफ सफाई की शिकायत मिल रही थी इसी क्रम में आज जिला प्रशासन से कलेक्टर एमसीबी, secl सीजीएम चिरमिरी, महापौर और निगम का पूरा अमला तथा राजस्व की टीम मिलकर सयुक्त रूप से पूरे वार्डों का दौरा की और निराकरण करने की दिशा में विचार विमर्श कर फैसला लिया गया वही क्षेत्र के स्टेडियम को सुव्यवस्थित करने की भी दिशा में सार्थक कदम उठाने निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी एक दो स्थानों को चिन्हित किया गया और छोटा बाजार के SLRM सेंटर का भी निरीक्षण किए। उन्होंने आगे कहा कि Secl के कई उपक्रम है जैसे एसटीपी प्लांट वाटर सप्लाई का भी संयुक्त रूप से जायजा लिया गया और बेहतर व्यवस्था के लिए कुछ उपयोगी कदम उठाने के लिए निर्देश दिए गए है। पूर्व में की गई सयुक्त बैठक के संदर्भ में मंत्री जी ने कहा कि उस पर काम चल रहा है, SECL उसमें और मोटर लगाएगी तथा निगम और पीएचई विभाग पाइप लाइनों के विस्तार में लगे है। इसके साथ ही पानी के टैंकरों की भी संख्या बढ़ा दी ही है ताकि अंतिम छोर की समस्या का भी समाधान किया जा सके। उक्त दौरे के दौरान मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, बबलू शर्मा, राजू नायक, रूपेश सेठिया, धर्मेंद्र त्रिपाठी, संजीत सिंह पार्षद, गणेश ठाकुर, रणविजय, भूपेंद्र सिंह, शिलाकांत झा, द्वारिका जायसवाल, सत्यनारायण सिंह, आरुषि सिंह, सरोज दास, संध्या सोनवानी, नरेंद्र साहू, अजय सिंह, विंदू यादव, मनोज डे सहित भारी संख्या में निगम, secl अधिकारी कर्मचारी और वार्डवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!