छत्तीसगढ़
चिरमिरी का पहला प्रोडक्शन हाउस अनंत प्रोडक्शन ने रिलीज किया अपना पहला छत्तीसगढ़ी गाना आबे अमरैया म

चिरमिरी का पहला प्रोडक्शन हाउस अनंत प्रोडक्शन ने रिलीज किया अपना पहला छत्तीसगढ़ी गाना आबे अमरैया म ।
चिरमिरी । नगर पालिक निगम चिरमिरी के युवाओं ने क्षेत्र के युवाओं को उचित मंच देने के उद्देश्य से यूट्यूब के माध्यम से अनंत प्रोडक्शन हाउस का निर्माण किया जिसके अंतर्गत आज अपना पहला छत्तीसगढ़ी वीडियो संगीत आबे अमरैया म गाने का यूट्यूब चैनल के माध्यम से इनॉग्रेशन किया ।

गाने के इनॉग्रेशन में अनंत प्रोडक्शन हाउस के प्रोपराइटर अनंत चौहान एवं पूरी टीम मौजूद रही जहां पर गाने के मुख्य कलाकार विक्की एवं तान्या ने गाने का पोस्टर हाथ में गाने को रिलीज किया जय राघव ने बताया कि बड़ी मेहनत एवं लगन से हमने इस गाने को बनाया है यह गाना चिरमिरी के मनमोहक वादियों में फिल्माया गया है इस गाने में विक्की बिनकर एवं तान्या लीड रोल में नजर आएंगे।




