देख रेख के अभाव में धूल खाता संत कबीर दास चौक
मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तेरा। तेरा तुझकौं सौंपता, क्या लागै है मेरा॥

देख रेख के अभाव में धूल खाता संत कबीर दास चौक

चिरमिरी । नगर पालिक निगम चिरमिरी के पिछले कार्यकाल में बने कई जगहों पर धर्म ,महापुरुष एवं समुदायों के लिए चौक पर मूर्ति या धर्म चिन्हों को लेकर चौक निर्माण कराया गया जहां बड़ी पहुंच रखने वाले समुदायों एवं धर्म के लिए बने चौक को निगम प्रशासन द्वारा विधिवत रूप से लोकार्पण करवा कर उस धर्म या समुदाय को समर्पित कर दिया गया लेकिन वार्ड क्रमांक 33 एवं 34 के बीच में उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के सामने पनिका समाज को समर्पित करने के लिए कबीर चौक का निर्माण करवाया गया लेकिन आज निर्माण के लगभग दो वर्ष पूर्ण हो जाने के बावजूद ना ही निगम प्रशासन ने पहल की और ना ही पनिका समाज ने इस चौक को लोकार्पित करने के लिए कोई पहल की नतीजा ये है कि संत कबीर चौक में लिखे कबीर के दोहों पर धूल एवं गंदगी अपना बसेरा बनाए हुए हैं । इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा ।



