शुरुआती बरसात में नए अस्पताल भवन की खुली पोल नए भवन में भरा पानी

शुरुआती बरसात में नए अस्पताल भवन की खुली पोल नए भवन में भरा पानी
सरगुझिया टाइम्स चिरमिरी । महज छः महीने पहले मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन हुए जिला अस्पताल के निर्माण की पोल शुरुआती बरसात में खुल गई लाखों रुपए से निर्मित अस्पताल के अंदर पानी भर गया जिससे परेशानी मरीजों एवं स्टॉफ को उठानी पड़ी ।
इन दिनों सोशल मीडिया पर जिला अस्पताल का बारिश वाला वीडियो वायरल हो रहा है जहां अस्पताल कर्मी बारिश का पानी साफ करता दिखाई दे रहा है। हालांकि इस मामले पर जिला अस्पताल सीएमएचओ ने बताया कि अस्पताल की ऊपरी मंजिल निर्माणाधीन है अभी दो दिन से बारिश हो रही है रेत गिट्टी से नाली चोक हो जाने के कारण पानी भर गया था आपका। बता दें कि महज छः महीने पहले उद्घाटित जिला अस्पताल महज दो दिन के बारिश में गुणवत्ता को सवालों के घेरे में ले आता है अस्पताल भवन निर्माण की गुणवत्ता पर पहले से ही सवाल उठाए जा रहे हैं निर्माण एजेंसी की कार्यशैली भी पहले से सवालों के घेरे में है जबकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का विधानसभा क्षेत्र हैं बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था दिखाई दे रही है विपक्ष ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठा रही है । वहीं बारिश का पानी भर जाने से वहां भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा साथ ही स्टाफ को पानी निकालने के लिए मशक्कत करना पड़ा।




