‘‘के.बी. पटेल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत हरेली तिहार मनाया गया

‘‘के.बी. पटेल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत हरेली तिहार मनाया गया‘‘

एमसीबी।के.बी. पटेल महाविद्यालय नागपुर रोड सरभोका में छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली उत्साह पूर्ण मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरभोका के सरपंच श्रीमती मन्ति बाई एवं के.बी. पटेल महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री विष्वजीत बारीक, बी.एड. महाविद्यालय के प्राचार्य मंजूलता कश्यप एवं श्रीमती नम्रता पटेल, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रियांशु सिंह थाॅमस तथा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें और महाविद्यालय के छात्राध्यापक और छात्राध्यापिकायें उपस्थित थे।

हरेली तिहार के कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती मां के प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्जवलीत कर किया गया, तथा हरेली त्योहार को पारंपरिक रूप से किसानों की खेती के उपकरणों का पूजन कर मनाया गया। छात्राओं द्वारा बहुत ही मनमोहक एवं उत्साहपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति की गई।
महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा दिनांक 23.7.2025 को हसदेव नर्सरी से पौधा लाया गया जिसे कार्यक्रम के दौरान हरेली के उपलक्ष में सरभोका के सरपंच मन्ति बाई, संस्था के डायरेक्टर श्री विष्वजीत बारीक तथा बी.एड. के प्राचार्य द्वारा पौधारोपण किया गया।
बी.एड. विभाग के प्राचार्य श्रीमती मंजूलता कश्यप के द्वारा संबोधन के रूप में हरेली तिहार के महत्व को बताते हुए कहा गया कि यह किसानों का महत्वपूर्ण त्यौहार है। किसान अपने फसल एवं घर परिवार की खुशहाली के लिए हरेली त्यौहार मनाते हैं। हरेली उत्सव हरियाली तथा पर्यावरण संरक्षण का एक प्रतीक भी है, जो हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखने का भी संदेश देती है।




