कोयला खदान हादसे में एक मजदूर की बेल्ट में फस कर हुई मौत।
पॉलीथिन में लपेट कर अस्पताल लाई गई मृतक मजदूर का शव

कोयला खदान हादसे में एक मजदूर की बेल्ट में फस कर हुई मौत।

चिरमिरी। नगर पालिक निगम चिरमिरी के हल्दीबाड़ी स्थित एनसीपीएच आर 5 खदान में आज सुबह एक हादशे में सर्फेस बेल्ट में एक मजदूर के फसने से मौत हो गई ।

मौत इतनी भयानक थी कि मजदूर बेल्ट के चपेट में आते है कई टुकड़ों में बट गया और तत्काल ही मौत के मुंह में चला गया ।
मृत मजदूर का नाम लल्लू प्रसाद बताया जा रहा है जो कि एनसीपीएच खदान में टेंडर के पद पर कार्य करता था ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खदान से कोयला निकालने के लिए नई बेल्ट लगाई जा रही थी जहां बेल्ट स्विच ऑन हो जाने से मजदूर लल्लू प्रसाद बेल्ट के साथ अंदर फस गया जहां उसकी तत्काल मौत हो गई । ऐसी लगातार दूसरी घटना एनसीपीएच माइनस में हैं जहां मजदूर की मौत हुई है इससे पहले रामू नामक व्यक्ति की गले में रूफ बोल्ट घुस जाने से हुई थी । जानकारों की मानें तो खान प्रबंधन की लापरवाही से इस तरह की घटनाएं होती हैं क्योंकि खान सुरक्षा को लेकर डीजीएमएस के सख्त नियम बनाए गए हैं जिसका सही रूप से खान प्रबंधन का पालन ना करने पर ही ऐसी घटनाएं होती हैं आज की घटना पर जानकार बताते हैं कि डीजीएमएस के द्वारा लोटो सिस्टम बनाया गया जहां स्विच ऑन करने के लिए तीन लोगों की आवश्यकता होती है जब तक तीन लोग अपनी अपनी चाभी लेकर स्विच के पास नहीं आते हैं तब तक स्विच ऑन नहीं होता है तो क्या कारण है किसकी लापरवाही है जिसके कारण एक मजदूर को अपने जान से हाथ धोना पड़ा और उस मजदूर के परिवार को अपना मुखिया खोना पड़ा ।
समाचार लिखे जाने तक शव का पंचनामा नहीं हो सका था और ना ही एसईसीएल के अधिकारी इस मामले में कुछ बोल रहे हैं ।
इसी बीच चिरमिरी महापौर राम नरेश राय पहुंच मामले को गंभीरता को देखते हुए रीजनल अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिल कर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए अधिकारियों से मिल जल्द से जल्द परिजनों की मदद करने का निर्देश दिया।




