चिरमिरी – बिलासपुर मुख्य मार्ग छत्तीस मोड़ पर अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण साथ ही अवैध कार्यों का संचालन ।
चिरमिरी – बिलासपुर मुख्य मार्ग छत्तीस मोड़ पर अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण साथ ही अवैध कार्यों का संचालन ।
चिरमिरी । नगर पालिक निगम चिरमिरी के चिरमिरी बिलासपुर मुख्य मार्ग के छत्तीस मोड़ पर चिरमिरी वन परिक्षेत्र के जमीन पर पहाड़ी के ऊपर ढाबा का संचालन लगभग 4 से 5 वर्षों से किया जा रहा है लेकिन इन दिनों ढाबा के मालिक के द्वारा शाम होते ही ढाबा के आस पास शराब पीने की अनुमति देने के कारण वहां सुबह शाम असामाजिक तत्वों की भीड़ नजर आने लगी है वहां किसी भी समय लोगों को शराब सेवन करते ढाबा के पीछे देखा जा सकता है । पहले वहां बेरोजगारी को दूर करने के लिए निगम से गुमटी ले कर चाय दुकान चालू की गई वहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देख लोगों की भीड़ आने लगे लेकिन ढाबा संचालक ज्यादा कमाई के लालच में वहां असामाजिक तत्वों को ढाबा के पास शराब पीने की अनुमति देने एवं खाने पीने की व्यवस्था देने से वहां का माहौल बिगड़ने लगा है वहां आए दिन गाली गलौज मारपीट की स्थिति बनी रहती है ।जबकि छत्तीस मोड़ पर चिरमिरी के गणमान्य नागरिक अपने स्वास्थ्य सही रखने के लिए वहां से मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक करते हैं ।
सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि ढाबा संचालक के द्वारा वहां से गुजरने वाली ट्रकों एवं गाड़ियों को गांजा मादक पदार्थ एवं शराब भी बिक्री की जा रही है। जो कि एक तरह का अपराध है ।





