छत्तीसगढ़

इमारत या सिर्फ भवन का भूमिपूजन नहीं सपनों का साकार रूप है भूमिपूजन – मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल।

9.11 करोड़ 44 लाख का नहीं, पीढ़ियों का सपना है यह भवन — चिरमिरी में नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का भूमिपूजन, शिक्षा हब की दिशा में ऐतिहासिक कदम।

9.11 करोड़ 44 लाख का नहीं, पीढ़ियों का सपना है यह भवन — चिरमिरी में नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का भूमिपूजन, शिक्षा हब की दिशा में ऐतिहासिक कदम।


इमारत या सिर्फ भवन का भूमिपूजन नहीं सपनों का साकार रूप है भूमिपूजन – मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल।

एमसीबी/मनेंद्रगढ़/चिरमिरी/
चिरमिरी के शैक्षणिक इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया, जब मनेंद्रगढ़ विधानसभा के चिरमिरी पोड़ी में 9 करोड़ 11 लाख 44 हजार रुपए की लागत से बनने वाले नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसे केवल एक भवन नहीं, बल्कि चिरमिरी की कई पीढ़ियों के सपनों की साकार अभिव्यक्ति बताया।

मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि यह कोई साधारण इमारत नहीं है, बल्कि उन असंख्य लोगों का सपना है जिन्होंने चिरमिरी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते देखने की कामना की थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में तकनीकी शिक्षा के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज का शुभारंभ किया गया और महज एक साल के भीतर 2025 में उसके नवीन भवन की स्वीकृति दिलाई गई। यह सरकार की नीयत और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनके नेता पूरे पांच साल सिर्फ नारियल लेकर गाड़ियों में घूमते रहे। वर्ष 2023 में ही पॉलिटेक्निक कॉलेज शुरू होने की झूठी घोषणा कर दी गई, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सपने दिखाने में नहीं, बल्कि सपनों को साकार करने में विश्वास रखती है। “काम बड़ा या नाम” की कहावत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम नाम के पीछे नहीं, काम को बड़ा मानते हैं।

मंत्री जायसवाल ने जानकारी दी कि आज चिरमिरी को शिक्षा का हब बनाने की दिशा में मजबूत नींव रखी गई है। केवल एक दिन में ही शिक्षा से जुड़े कुल 14 करोड़ 61 लाख 82 हजार रुपए के कार्यों का भूमिपूजन हुआ है, जो क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को नई दिशा देगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि चिरमिरी पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो नए अत्याधुनिक ट्रेड शुरू किए जाएंगे। ये ट्रेड जीपीएस और सैटेलाइट आधारित मैपिंग कोर्स से जुड़े होंगे, जो कोलकाता के बाद सीधे चिरमिरी में पढ़ाए जाएंगे। इन कोर्सों की देश-विदेश में भारी मांग है और यह भविष्य की जरूरतों के अनुरूप हैं। इससे चिरमिरी के युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा मिलेगी और पलायन पर रोक लगेगी।

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आईआईटी से निकले छात्रों के एक समूह द्वारा चिरमिरी में एएनएम नर्सिंग कॉलेज की स्थापना भी की जाएगी। यह कॉलेज 120 सीटों की क्षमता से युक्त होगा, जिसमें ढाई साल की पढ़ाई के बाद शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। उन्होंने इसे रोजगार, विकास और “नए चिरमिरी के भाग्योदय” की संज्ञा दी।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर भवन निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर नगर पालिक निगम के मेयर राम नरेश राय, सभापति संतोष सिंह, ओम प्रकाश अग्रवाल, एमआईसी बबलू दे, एमआईसी रामौतार, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, बबलू शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राजू यादव, मनराज मौर्य, राम लखन सिंह, मनेंद्रगढ़ से आशीष सिंह, निगमायुक्त राम प्रसाद आंचल सहित अधिकारी-कर्मचारी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

चिरमिरी में शिक्षा के क्षेत्र में उठाया गया यह कदम आने वाले वर्षों में युवाओं के भविष्य को नई उड़ान देगा और पूरे क्षेत्र के विकास की दिशा तय करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!