बड़ी नियुक्ति: शिवांश राजू जैन बने चिरमिरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष; प्रभारी सचिन पायलट ने जारी की सूची

बड़ी नियुक्ति: शिवांश राजू जैन बने चिरमिरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष; प्रभारी सचिन पायलट ने जारी की सूची

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB): छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट के निर्देशानुसार जिले में संगठन विस्तार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है। पायलट द्वारा अपने आधिकारिक लेटर पैड पर जारी नियुक्तियों की सूची में शिवांश राजू जैन को चिरमिरी नगर ब्लॉक अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रभारी के लेटर पैड से हुई आधिकारिक घोषणा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने संगठन को नई धार देने के उद्देश्य से एमसीबी जिले के सभी ब्लॉकों में अध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं। इस सूची के अनुसार:
* चिरमिरी नगर: ऊर्जावान नेता शिवांश राजू जैन को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को शहर में युवाओं को पार्टी से जोड़ने की पायलट की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
* मनेंद्रगढ़ नगर: स्थानीय स्तर पर सक्रिय सौरभ को मनेंद्रगढ़ नगर की कमान दी गई है।
* खड़गवां: ग्रामीण क्षेत्र में मजबूती के लिए युधिष्ठिर कमरों को खड़गवां ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।
संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद
सचिन पायलट द्वारा सीधे दखल और नियुक्तियों की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। जानकारों का कहना है कि पायलट के हस्ताक्षर युक्त पत्र से जारी ये नियुक्तियां यह दर्शाती हैं कि पार्टी आगामी समय के लिए बेहद गंभीर है और जमीनी स्तर पर सक्रिय चेहरों को ही प्राथमिकता दी जा रही है।
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
शिवांश राजू जैन, सौरभ और युधिष्ठिर कमरों के नामों की घोषणा होते ही समर्थकों ने आतिशबाजी कर और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाईं। नवनियुक्त अध्यक्षों ने प्रभारी सचिन पायलट और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी की मजबूती के लिए समर्पित भाव से काम करेंगे।




