Uncategorized

खनिज राजस्व वन और पुलिस विभाग की सयुंक्त कार्यवाही

घुटरीटोला, चनवारीडांड क्षेत्र से 190000 नग मिट्टी ईंट सहित 26 बोरी कोयला जप्त पोड़ी कटहर पारा से 08 टन कोयला जप्त

 

कलेक्टर एमसीबी के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक एवं वनमंडलाधिकारी  के मार्गदर्शन मे जिले मे अवैध कोयला उत्तखनन/ परिवहन पर सयुंक्त टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। बता दे इन दिनों प्रशासन की टीम अवैध उतखनन परिवहन भण्डारण पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। प्रशासन की टीम द्वारा आज भी घुटरीटोला, चनवारी डांड, क्षेत्र से शमीम खान निवासी मनेन्द्रगढ़ द्वारा घुटरीटोला द्वारा नजुल भूमि मे निर्माण किये गए लगभग 100000 नग पक्की ईंट को जप्त किया गया है।
चनवारीडांड मे भी अशोक सोनकर के द्वारा अन्य के निजी भूमि मे बिना अनुमति के ईंट भट्ठे का निर्माण किया गया है। अवैध ईंट को पकाने के लिए रखे गए 26 बोरी कोयला को भी जप्त किया जाकर सुरक्षार्थ कलेक्ट्रेट परिसर मे रखा गया है एवं 40000 नग पक्की ईंट को भी जप्त कर अवैध भट्ठा संचालक को सुरक्षार्थ रखने सुपुर्द मे दिया गया है।अवैध भट्ठा संचालको के विरुद्ध खान और खनिज ( विकास और विनियमन अधिनियम ) 1957 की धारा 21 से 23 तक कार्यवाही की जावेगी। पोड़ी तहसील चिरमिरी के कटहर पारा मे राजू सोनकर के ईंट भट्ठे मे बड़ी मात्रा मे खनिज कोयला भण्डारण की सुचना प्राप्त हुई थी खनिज और पुलिस टीम पोड़ी के साथ मौका जाँच किया गया मौका जाँच मे लगभग 08 टन कोयला मौक़े पर भण्डारित किया जाना पाया गया मौके पर उपस्थित मजदूर के द्वारा बताया गया की राजू सोनकर द्वारा सुबह 07 बजे ट्रेक्टर से कोयला लोड कर लाया गया है। मौक़े पर राजू सोनकर से बयान दर्ज कर 08 टन कोयला को जप्त किया गया है। अवैध भण्डारणकर्ता के विरुद्ध छत्तीसगढ़ खनिज (खनन,परिवहन तथा भण्डारण ) नियम 2009 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!