क्राइम

किशनपुर का जंगल बना जुआ खेलने का प्रमुख केंद्र।

किशनपुर का जंगल बना जुआ खेलने का प्रमुख केंद्र।

चिरमिरी । नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र इन दिनों अवैध कार्य जुआ के लिए काफी चर्चा में बना हुआ है यहां वार्ड क्रमांक 21,22एवं 23 के कुछ लड़के जो कि छोटा बाजार से सटे किशनपुर के जंगलों में जुए का फड़ संचालित कर रहे हैं यहां प्रतिदिन मनेंद्रगढ़ , खड़गवां एवं चिरमिरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से खिलाड़ी रुपए पैसे का दांव लगाने के लिए एकत्रित हो रहे हैं । इन खिलाड़ियों को एकत्रित करने के लिए सुबह से ही संचालनकर्ता खिलाड़ियों को मोबाइल द्वारा फोन कर छोटा बाजार लाहिड़ी कॉलेज एवं गांधी ग्राउंड के पास एकत्रित करते हैं फिर वहां से अपने सुविधा या सुरक्षा को ध्यान में रख कर किशनपुर के जंगल में जुआ खिलाने का काम करते हैं इस खेल में एसईसीएल के कर्मचारी मुख्य खिलाड़ी होते है ताकि जुआ का खेल बड़ा हो सके एवं संचालनकर्ताओं को मोटी रकम लाभ के रूप में मिल सके ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुआ का फड़ संचालित करने वालों में बीजेपी एवं कांग्रेस के उस क्षेत्र के बड़े युवा नेता हैं जो अपने अपने दल के बड़े राजनीतिक नेताओं के खास हैं जिसके कारण इनके खिलाफ कोई खुल कर नहीं बोलता न ही इनकी शिकायत थाने में कर रहे हैं ।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस बीच बीच में कारवाही के लिए आती है लेकिन इनका सुरक्षा प्रक्रिया इतनी मजबूत है कि थाने से निकले गाड़ी की खबर मोबाइल द्वारा अलग अलग प्वाइंट में खड़े सुरक्षा दारों के जरिए जंगल में मौजूद संचालनकर्ताओं के पास पहुंचाया जाता है जो पुलिस के पहुंचने से पहले ही जंगल से सुरक्षित बाहर निकाल दिया जाता है।
मौजूदा समय में पुलिस अधीक्षक एमसीबी की कड़ाई के कारण चिरमिरी में अवैध कार्यों पर पूरी तरह अंकुश लगाई गई है समय समय पर ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों को सीधे जेल भेजा जा रहा है लेकिन इन राजनीतिक रसूख एवं शातिर लोगों ने मनेंद्रगढ़ एवं चिरमिरी के बीच के जंगल को अपना मुख्य केंद्र बना कर सुरक्षा की दृष्टि यहां जुआ संचालित कर रहे हैं ।
हम आपको बता दें कि किशनपुर वही जंगल है जहां अभी कुछ दिनों पहले बाघिन ने अपना रहवास बना लिया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!