छत्तीसगढ़

भाजपा सरकार ने ‘बिजली बिल हाफ’ योजना में कटौती कर आम जनता के साथ किया विश्वासघात : अशोक श्रीवास्तव

कांग्रेस के 'बिजली बिल हाफ' योजना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के कार्यशैली उठाया सवाल ।

कांग्रेस के ‘बिजली बिल हाफ’ योजना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के कार्यशैली उठाया सवाल ।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

भाजपा सरकार ने ‘बिजली बिल हाफ’ योजना में कटौती कर आम जनता के साथ किया विश्वासघात

oplus_148897792

एमसीबी/ चिरमिरी : प्रदेश कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा ‘बिजली बिल हाफ’ योजना में की गई कटौती की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस ने इस फैसले को राज्य की जनता, विशेषकर मध्यम वर्ग के साथ किया गया विश्वासघात बताया है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राज्य के 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिल में आधी छूट देने की ऐतिहासिक ‘हाफ बिजली बिल’ योजना शुरू की थी। इस योजना से लाखों परिवारों को बड़ी राहत मिली थी और उनके हजारों रुपये सालाना बचते थे।
लेकिन, भाजपा सरकार ने इस जनकल्याणकारी योजना को संशोधित कर इसका दायरा 400 यूनिट से घटाकर मात्र 100 यूनिट कर दिया है। इससे उन लाखों परिवारों को सीधा झटका लगा है, जिनकी मासिक खपत 100 से 400 यूनिट के बीच होती है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने इस संबंध में कहा, “भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही जनहित की योजनाओं को कमजोर करना शुरू कर दिया है। ‘बिजली बिल हाफ’ योजना में कटौती उसी का एक हिस्सा है। यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार को आम जनता की आर्थिक परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।”
कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार तत्काल इस फैसले को वापस ले और 400 यूनिट तक ‘हाफ बिजली बिल’ की पुरानी योजना को फिर से लागू करे। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है, तो कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ एक बड़ा जन आंदोलन करेगी और जनता के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी। साथ सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अडानी कंपनी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से फैसला लिया है 7 तारीख को सरकार के खिलाफ बिजली ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन का कार्यक्रम किया जाएगा ।प्रेसवार्ता में जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के साथ गायत्री बिरहा ,सुभाष कश्यप,मो इकराम , डमरू रेड्डी,,राहुल भाई पटेल, शहाबुद्दीन, राणा दास , शाहिद महमूद,प्रिंस शाही,निखिल यादव,विश्वजीत, शुभम सलूजा, सैफ़ नियाजी मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!