चिरमिरी: जगन्नाथ सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का संकल्प; राजेश उपाध्याय की उपस्थिति में पत्रकारों का हुआ भव्य सम्मान
चिरमिरी: जगन्नाथ सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का संकल्प; राजेश उपाध्याय की उपस्थिति में पत्रकारों का हुआ भव्य सम्मान

चिरमिरी। क्षेत्र की प्रतिष्ठित सामाजिक एवं धार्मिक संस्था जगन्नाथ सेवा समिति, चिरमिरी द्वारा नई कार्यकारिणी के गठन के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समिति के सलाहकार कीर्ति वासू रावल के सफल संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में आगामी महाशिवरात्रि मेले की भव्यता और जन-सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यकारी अध्यक्ष ने रखा विजन, वरिष्ठों ने दिया मार्गदर्शन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सोमनाथ प्रधान ने नई कार्यकारिणी की प्राथमिकताओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि समिति का लक्ष्य महाशिवरात्रि मेले को इस वर्ष नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रतन जैन एवं राजीव वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने समिति के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु रचनात्मक सुझाव दिए।
राजेश उपाध्याय की अगुआई में पत्रकारों का अभिनंदन ।

चिरमिरी खड़गवां पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश उपाध्याय की विशेष मौजूदगी में समिति ने पत्रकार जगत के साथियों का सम्मान किया। राजेश उपाध्याय की अगुआई में उपस्थित सभी पत्रकारों को शाल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक सक्रियता की सराहना की गई। अध्यक्ष उपाध्याय ने विश्वास दिलाया कि पत्रकार संघ इस धार्मिक आयोजन में पूर्ण सहयोग करेगा।
शिवरात्रि मेले की भव्य तैयारियाँ
सलाहकार कीर्ति वासू रावल के कुशल संचालन में चर्चा के दौरान मेले की व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें शामिल हैं:
* श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल, प्रकाश और सुगम दर्शन की व्यवस्था।
* प्रशासन के समन्वय से सुरक्षा और यातायात का प्रबंधन।
* सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना।
आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के समापन पर सोमनाथ खूंटियां ने उपस्थित सभी अतिथियों, वरिष्ठ पत्रकारों और समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही जगन्नाथ सेवा समिति अपने सेवा पथ पर निरंतर अग्रसर है।
> “समिति की नई टीम पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रही है। सोमनाथ प्रधान जी के नेतृत्व और कीर्ति वासू रावल जी के मार्गदर्शन में हम एक सुव्यवस्थित आयोजन की ओर बढ़ रहे हैं।”
> — समिति सलाहकार कीर्ति वासू रावल
>




